मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

The Origin of Astronomy लेखक श्री कोसला वेपा June 1 2012


The Origin of Astronomy लेखक श्री कोसला वेपा


June 1 2012
एक पुस्तक आरंभ की है --The Origin of Astronomy लेखक श्री कोसला वेपा और प्रकाशक I-SERVE email vedakavi@serveveda.org । यह बताती है कि कैसे भारतमें वर्णित खगोलज्ञान ही सबसे पुरातन है। कई बातें जो हमारी जानकारी में होती हैं उन्हे बहुत ही व्यवस्थित पद्धतिसे सारणीबद्ध किया है। पहली ही बात जो अभिभूत कर गई वह थी - हमारे सारे ग्रंथोंका वर्गीकरण इस प्रकार --1. संहिता (वेद), ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद, वेदांग और उपवेद -- ये सारे वेदोंसे संबंधित हैं। 2. स्मृति । 3. पुराण। वेदोंमें ऋग्वेद, यजुर्वेद (शुक्ल, और कृष्ण दो शाखाएँ) , सामवेद, अथर्ववेद। वेदांग -- जिनसे वेदोंको समझा जाता है -- साथ ही उनका मुलरूप बना रहता है --6 भेद हैं--निरुक्त (etymology), शिक्षा(learning), व्याकरण (grammar), ज्योतिष(astronomy), कल्प(design) और छंद(metre)। उपवेद 4 हैं -- अर्थवेद, गंधर्ववेद, आयुर्वेद, धनुर्वेद ।
काफी धीरे धीरे पढनी पड रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: