बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

भारतीय वैज्ञानिक अशोक सेन August 9, 2012


Leena Mehendale 

सीव्ही रमन ने अपने सारे प्रयोग भारतमें ही बैठकर किये थे और नोबेल पुरस्कार लेनेके लिये सबसे पहले देशके बाहर यात्रा की। उनके बाद आज यह दूसरे वैज्ञानिक होंगे जो यहाँ रहकर सैद्धांतिक फिजिक्समें नई थिओरी दे सके हैं।
। गौरव ।

इलाहाबाद के एक प्रयोगशाला में काम करने वाले अल्पज्ञात भारतीय वैज्ञानिक अशोक सेन को अकादमिक क्षेत्र का दुनिया का सबसे अधिक राशि वाला यानी पहला 'फंडामेंटल फिज़िक्स प्राइज़' दिया गया है। इसमें 30 लाख डॉलर यानी लगभग 15 करोड़ रुपए का इनाम दिया जा रहा है, यह भौतिक विज्ञान के नोबेल पुरस्कार का लगभग 3 गुना है । वे भौतिक वैज्ञान की 'एसोटेरिक' शाखा में 'स्टरिंग थ्योरी' पर काम करते आ रहे हैं । ढ़ेरो बधाई ।













कोई टिप्पणी नहीं: