मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

लोकतंत्र कैसे बचायेंJuly 8, 2012


लोकतंत्र कैसे बचायें Sunday, July 8, 2012 at 6:15am ·
लोकतंत्र -- हमारे जीवनका एक बडा वरदान -- अपना एक स्वतंत्र व्यक्तिमत्व गढनेका हक -- किसीकी गुलामी नही -- लिंग, जाति, धन, भूगोल, या भाषाके आधारपर कोई भेदभाव नही --पिछले करीब चारसौ वर्षोंमें अलग-अलग देश इसे अपनाते गये और लाभान्वित होते गये।

लेकिन क्या कारण है कि हमारे देशमें इसने ला दी है सत्ताकी गुलामी -- बाँट दिया प्रजाको दो खेमोंमें -- सत्ताधारी खेमा बनाम सत्ता-वंचित खेमा। और वह सत्ता-वंचित-खेमा भी कितना अजीबो-गरीब? क्योंकि यह उनका खेमा है जो पॉलिटिक्समें नही जा सकते -- उनका नही जो पॉलिटिक्समें हैं पर पदविहीन हैं -- क्योंकि हथियार और हथकंडे तो उनके भी वही हैं जो पदवानोंके हैं। और ये हथकंडे हैं -- भूमि, पैसा व सत्ता-पद हडपना, इन्हे पानेके लिये जन-जनमें अलगाववादके बीज बोते चलना, टाँग खींचना और एक-दूसरे के कद को कायम नीचले स्तरपर खींचते रहना, गुणी-जनोंको पीछे खींचना और चमचोंको आगे बढाना। इन सबके लिये आवश्यक है भ्रष्टाचार।

 तो हमारा लोकतंत्र बन रहा है -- लोक-तोडो-तंत्र । और जो इस भ्रष्टाचारकी गटरमें उतरनेके लिये सिद्धान्ततः अनुकूल नही है, उसके सम्मुख खुद शून्य होनेका और देशको तथा अपना अगली पीढीको शून्य होते हुए देखनेका पर्याय ही केवल बचा हुआ है। अगली पीढीको तो वह कह देता है --बच्चों, भाग जाओ इस देशको त्यजकर -- भूल जाओ कि प्रभु रामचंद्रने जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसि कहते हुए लंकामें रहना ठुकरा दिया था । लेकिन देशको शून्य होते देखकर भी सहज कैसे रहे ?

इस प्रक्रिया को कैसे रोके? तो क्या हम ऐसे समाज की कल्पना कर सकते हैं या उसे लानेके लिये प्रयास कर सकते हैं जिसमें सत्ता-वंचित होते हुए भी समाजके आदर्शवत लोग अगुवाई कर सकें और अच्छे नीतिमूल्योंको सुप्रतिष्ठित करवा सकें। एक मूल्यके लिये हम तत्काल आरंभ कर सकते हैं -- कुशलता अर्थात व्यवसाय-प्रशिक्षण का मूल्य। रातमें सोते समय एक बार याद करें कि क्या आज आपने थोडीसीभी कुशलता किसीको सिखाई -- और उसे यहाँ फेसबुकपर लिखते चलिये -- शायद भर जायें बूँद बूँदसे कई गागरें।


  • भारतीय लोकतंत्र की जय हो .....
    July 8 at 1:46pm · 

  • Aparna Lalingkar इस बटवांरे को जो सत्ताविहीन लोग है (जो पॉलीटीक्स में नहीं है और पॉलीटीक्स में नहीं जा सकते/ नहीं जाना चाहते) यही जिम्मेदार है। यदी वोट देते समय पहले से ही सावधानी/ जागरूकता दिखायी होती तो आज ये समय नहीं आता.

  • Leena Mehendale Aparna Lalingkar -- जो गणित आप लगा रही हैं, वह आँकडोंमें सही नही बैठेगा, जब दोनों या दसों उम्मीदवार ऐसे हों जो सत्तामें आते ही खाना शुरू करेंगे , तो यह घनघोर बिमारी केवल वोट देनेसे नही मिटनेवाली।

  • Aparna Lalingkar लेकीन शुरूवाततो इसी से हुई है। इन्ही लोगों की सहायता से राजनीतीक व्यक्ती राज कर सकते है, भ्रष्टाचार भी कर सकते है।

  • Leena Mehendale Do u believe that if voting proportion increases from 65% to 95% the position will change? What happened in Maharashtra in 1995 whn BJP-Shivsena came? Anna Hazare pointed to the corruption of 4 ministers -- Shivankar, Gholap, Sutar and Jain. You know that Anna had to go to jail as a result of this.
    July 9 at 12:32pm ·  · 1

  • Leena Mehendale Aparna Lalingkar -- i am not suggesting that casting vote is not important. It is but with 2 additions -- 1st we should have right ro ANASTHA MAT. 2 nd, we need the two values of work-excellence and honesty. When we have them amongst large population, we have the real strength to stand by them and fight for them.

  • Aparna Lalingkar 
     Not right now, but I do believe that this situation has begun due to not voting or even being disinterested in politics. People in politics know that people who do not have money or support of any political party or support of some gundas o...See More


  • स्वप्निल कल्याणकर Partially I agree with : जो नहीं जाना चाहते!...or who think/write: I hate politics/ everyone is same and ignores voting.......+ lot of ppl vote based on just EMOTIONS.... along with liquore/money/threats/small gains

  • स्वप्निल कल्याणकर individual attempt won't work...(either that person will leave it or do same corruption)......it needs to be organized in small groups (distributed large group) and guided by good experts...

  • Mahesh Chattopadhyaya We must make collective efforts
    July 9 at 7:43pm · 

  • Leena Mehendale Mahesh Chattopadhyaya -- collective efforts-yes but for what ? That is where I am suggesting -- large scale collective efforts to inculcate the twin values of work-excellence and Honesty in people nearby and arounnd you
    July 10 at 4:26am ·  · 1

  • Pramod Gaikwad मुश्कील नही है... जो सोशल नेट्वर्किंग इजिप्त मे आम आदमी कि सत्ता ला सक्त ... भारत मे भी ला सकता है...
    July 10 at 4:15pm ·  · 2

कोई टिप्पणी नहीं: